24 SEPT
Credit: Social Media
जीनत अमान 70 के दशक की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
जीनत अमान ने अब दिग्गज कलाकार देव आनंद संग अपनी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के गाने 'दम मारो दम' का एक दिलचस्प किस्सा फैंस संग साझा किया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि 1971 की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में उन्होंने एक ड्रग एडिक्ट का रोल प्ले किया था. अब सालों बाद फिल्म के सेट से एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर की है.
तस्वीर में वो चिलम का कश लगाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
जीनत अमान ने बताया कि देव आनंद चाहते थे कि फिल्म में हर चीज रियल लगे. ऐसे में उन्होंने अपने ड्रग एडिक्ट कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए चिलम पीने का फैसला किया था.
जीनत ने बताया कि उस समय वो सिर्फ एक टीनएजर थीं. लेकिन उन्होंने सीन के लिए चिलम के लंबे कश खींचे थे.
हर एक टेक के बाद वो चिलम के कश लेती थीं. ऐसे में शूटिंग के खत्म होने तक वो नशे में पूरी तरह धुत्त हो गई थीं.
जीनत अमान ने बताया कि जब गाने की शूटिंग के बाद वो होटल पहुंचीं तो उन्हें चक्कर आने लगे थे. जब उनकी मां को पता चला कि उन्होंने चिलम पी है तो वो गुस्से से आग बबूला हो गई थीं.
जीनत अमान की मां ने फिर क्रू मेंबर को उनकी बेटी को 'ड्रग्स' लेने की परमिशन देने पर जमकर फटकार लगाई थी.