7 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. उनकी शादी भी काफी मुश्किल भरी रही थी.
जीनत अमान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए एक्टर मजहर खान से प्यार हो गया था. दोनों ने साल 1985 में शादी कर ली थी. हालांकि ये शादी एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल रही.
एक इंटरव्यू के दौरान जीनत ने बताया था कि मजहर से शादी के एक साल में ही उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने गलती कर दी है. शादी के कुछ वक्त बाद ही एक्टर का अफेयर चलने लगा था.
लेकिन जीनत ने अपने पति के धोखे को 12 लंबे सालों तक झेला. ये सब उन्होंने अपने दो बच्चों के लिए किया था. इस बारे में उन्होंने सिमी ग्रेवाल संग इंटरव्यू में बात की थी.
जीनत ने कहा था, 'शादी एक पहले साल में ही मुझे एहसास हो गया था कि मैंने गलती कर दी है, क्योंकि मैंने ये फैसला दूसरों को खिलाफ जाकर खुद लिया था.'
'मैंने फैसला किया था कि मैं ऐसे ही रहूंगी और अपनी शादी को चलाने की कोशिश करूंगी. मैं ये नहीं कह रही हूं कि ये उनके लिए भी बढ़िया चीज थी.'
'ये पहले साल से ही मुश्किल था, क्योंकि मैंने अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थी और मजहर मेरे साथ नहीं थे. तब स्टारडस्ट मैगजीन में बड़ा-सा आर्टिकल छपा था कि मजहर का किसी औरत संग चक्कर है. वो सच था.'
जीनत अमान ने बताया था कि वो अपने बेटे के जन्म के बाद ही अपनी शादी को खत्म कर देना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे के पैदा होने के बाद मैं वो रिश्ता तोड़ देना चाहती थी और हमने इस बारे में बात भी की थी.'
'लेकिन मैंने सोचा कि मेरा बच्चा भी चांस का हकदार और रुक गई. लेकिन मैं सिर्फ रुकी नहीं बल्कि मैंने वो सबकुछ किया जो उस रिश्ते को बचाने के लिए जरूरी थी.'
'मेरा छोटा बेटा जब 5 साल का था तब मैंने सोचा था कि काम पर वापस चली जाऊं, लेकिन मजहर बुरी तरह बीमार पड़ गए थे. मैंने उनकी हेल्थ और जिंदगी के लिए लड़ते हुए 5 साल बिताए, जो बेहद मुश्किल थे.'
जीनत ने आगे कहा था कि उस रिश्ते में उन्होंने अकेले सारी लड़ाइयां लड़ीं. वो बोलीं, 'आप देते रहते हैं और फिर एक खाली हो जाते हैं, आपके पास लोगों के लिए कुछ नहीं बचता.'
'अंत में आप चाहते हैं कि कोई आपसे भी पूछे, 'आज तुम कैसी हो?' लेकिन 12 सालों तक मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.' जीनत और मजहर की शादी 1998 में एक्टर के निधन तक चली थी.