जब ज‍िंदगी ना मिलेगी दोबारा की स्क्रीनिंग पर होने लगी लड़ाई, फ‍िल्म को बताया बकवास...

25 सितंबर 2024

Credit: Instagram

साल 2011 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ऐसी फिल्म है जो हमें हमारी जिंदगी खुलकर जीने के लिए प्रेरित करती है.

जोया की फिल्म देख भड़के अंकल

जोया अख्तर की बनाई ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से एक बातचीत में जोया ने बताया कि ZNMD की स्क्रीनिंग के दौरान किसी ने उनकी फिल्म में ज्यादा 'ट्रैव्लिंग सीन' को लेकर कमेंट किया था.

यह किस्सा ZNMD फिल्म के प्री-रिलीज फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग का है. जोया ने कहा, 'सच कहूं तो, मैं सभी फीडबैक नहीं लेती. मैं सबकुछ नहीं सुनती. मैं कहती हूं ठीक है, ठीक है.'

जोया याद करके कहती हैं, 'मेरे ऊपर एक फोकस ग्रुप में से किसी ने एक बार चिल्ला दिया था. फिलहाल मैंने ऐसी स्क्रीनिंग में जाना बंद कर दिया है. एक अंकल थे, जो किसी प्रोड्यूसर के पिता के दोस्त थे.' 

'वो ZNMD के लिए फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग थी. वो कहने लगे कि क्या बकवास फिल्म है. क्या चल रहा है? क्या कर रहें है ये? गाड़ी चला रहे हैं?'

'मैंने कहा कि सर ये मूवी आपके लिए नहीं है. मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकती जिससे ये मूवी आपको अच्छी लगे. और वो उनके लिए फिल्म नहीं थी.'

'मेरी खुशकिस्मती थी कि वहां कुछ 20 साल के आसपास के बच्चे थे. उन्होंने कहा कि उनको फिल्म पसंद आई, वो फिल्म से कनेक्ट कर पाए. फिर उन्होंने आपस में लड़ना शुरू कर दिया. मैं वहां से हट गई.'

जोया के साथ बैठे फिल्म मेकर करण जौहर ने भी इस वाकये को सच बताया और कहा कि वो वही आदमी था जिसने 'गली बॉय' को भी कहा था कि इसमें काफी रैप है और जोया ने उनको जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म रैप के ही बारे में है.

करण ने ये भी बताया कि वो ऐसी प्री-रिलीज फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग को बिल्कुल पसंद नहीं करते. उनका मानना है कि फिल्म में लगी सालों की मेहनत को एक ही बारी में जज कर लेना गलत है.