नोज सर्जरी कराओ-वजन कम करो, बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस, बोली- ये मर्द क्या...

31 May 2024

Credit: Zoya Hussain

'भैया जी' फिल्म से मशहूर हो रहीं जोया हुसैन कम्प्लीट आउटसाइडर एक्ट्रेस हैं. अपने टैलेंट के दम पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

सिर्फ इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप संग इनकी दोस्ती काफी अच्छी है. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी इस दोस्ती की आड़ में उनसे काम नहीं मांगा. 

हालांकि, जोया, सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार संग काम कर चुकी हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर न तो एक्टिव हैं और न ही पार्टीज का हिस्सा बनती हैं, ऐसे में उन्हें काम कम ऑफर होता है.

हाल ही में न्यूड18 शोशा संग बातचीत में जोया ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. और आज भी वो स्ट्रगल कर रही हैं. 

जोया ने कहा- न जाने कितने कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझे कहा कि लिप, नोज सर्जरी कराओ. वजन कम करो. कुछ ढंग की दिखो और अपने लुक पर मेहनत करो.

"जब मैं मुंबई आई और ऑडिशन देना शुरू किया तो देखा कि महिलाओं को यहां लुक्स पर जज किया जाता है. उन्हें खराब चीजें बोलीं जाती हैं."

"मुझे लगता है कि मैं शुरू से ही अपनी स्किन में कम्फर्टेबल रही हूं. मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं. मैं कभी इन डायरेक्टर्स की बात नहीं सुनी. इसलिए जैसी हूं, शुरू से वैसी ही रही हूं."

"इन मर्दों को नहीं पता होता कि हम किस तरह के हॉर्मोनल बदलाव से गुजरती हैं. हमारे पीरियड्स होते हैं. कितना कुछ बदलाव आ रहा होता है. पर ये लोग न जानते और न समझ सकते हैं."

"मैं काम के लिए किसी को प्लीज नहीं कर सकती. और न ही मुझे किसी को समझाना है. मैं जैसी दिखती हूं, बेस्ट हूं."