'मोहब्बतें' की ये मासूम सी एक्ट्रेस आज भी दिखती है बेहद हसीन, नेट की साड़ी में ढाया कहर
शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अपनी खूबसूरती और मासूमियत की वजह से आज भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं.
PC: Instagram
वो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं.
PC: Instagram
प्रीति हाल ही में
बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
PC: Instagram
प्रीति ने इस पार्टी में अपने पति परवीन डबास के साथ बेबी ब्लू कलर की नेट की साड़ी में ऐंट्री ली थी.
PC: Instagram
उन्होंने इस साड़ी के साथ नेट का ही बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था.
PC: Instagram
उन्होंने इस साड़ी के साथ एक्वामरीन और सिल्वर कलर की ईयररिंग्स और हाथ में एक नीलम और हीरे की रिंग्स पहनी थीं.
PC: Instagram
प्रीति ने बालों को स्लीक लुक देते हुए खुला थोड़ा था.
PC: Instagram
प्रीति ने अपने लुक को इन्हैन्स करने के लिए होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक, आईशैडो, मस्कारा और ब्लश लगाया हुआ था.
PC: Instagram
प्रीति की इन तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद सुंदर लग रही हैं.'
PC: Instagram
ये भी देखें
आलिया भट्ट के ITALY मेड डफल बैग ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन