16 July 2024
सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री 55 साल की हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. भाग्यश्री काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं और अपना फिगर मेंटेन करके रखती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में भाग्यश्री अनंत और राधिका की शादी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुची थीं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री रिसेप्शन में अपने पति हिमालय दासानी के साथ पहुंची थीं. दोनों ने काफी अच्छे आउटफिट पहने हुए थे.
Credit: Instagram
भाग्यश्री की बात करें तो उन्होंने गोल्डन सिल्क बनारसी साड़ी पहनी थी जिस पर प्रिंट बने हुए थे.
Credit: Instagram
साड़ी को उन्होंने हॉफ स्लीव्स मैचिंग के ब्लाउज और जूलरी के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
जूलरी में भाग्यश्री ने रानी हार, चोकर, नथ, बड़े ईयररिंग्स, मांग टीका और कंगन सेट पहना था.
Credit: Instagram
भाग्यश्री के हसबैंड हिमालय ने ब्लैक एंब्रॉयड्री वाला कुर्ता-पायजामा सेट के साथ ब्लैक-रेड स्टॉल कैरी किया था.
Credit: Instagram
मेकअप की बात करें तो हमेशा की तरह उनका मेकअप काफी सिंपल था. उन्होंने हाइलाइटर, मस्कारा. काजल, आईशौडो से अपने लुक को उभारा था और लाइट ब्राउन लिपस्टिक से फाइनल टच दिया था.
Credit: Instagram
बालों में बन बनाया था और उसमें गजरा लगाया हुआ था जिससे उनका महाराष्ट्रियन लुक उभरकर सामने आ रहा था.
Credit: Instagram