27 Nov 2024
By: Aajtak.in
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और बॉलीवुड में भी शहनाइयां बजनी शुरू हो गई हैं.
Credit: Instagram
बॉलीवुड में एक्ट्रेस दुल्हन बनती हैं, तो वह ज्यादातर पेस्टल कलर के लंहगों को चुनती हैं. हालांकि, इस पेस्टल कलर के दौर में भी एक लड़की ने लाल जोड़े में दुल्हन बनना चुना.
Credit: Instagram
मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का लहंगा पहन इस लड़की ने अपने दुल्हन के लुक को रॉयल टच दिया.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions
अदविका बंसल नाम की दुल्हन ने सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहना, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी जो उसे हैवी लुक दे रही थी.
Credit:Instagram/@lenseyeziaproductions
कली वाले इस लहंगे के आखिर में चौड़ा बॉर्डर था और पूरी स्कर्ट पर छोटी-छोटी गोल्डन बूटियां बनी हुई थी.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions
अदविका ने इसे लाल रंग के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिस पर गोल्डन कोटी अटैच की गई थी.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions
स्कर्ट और कोटी वाले इस ब्लाउज के साथ अदविका ने लाल रंग के मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions
अदविका ने अपने दुल्हन लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड-रूबी और पन्ने की हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions
उनकी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@lenseyeziaproductions