सगाई से शादी तक, आयरा खान के वेडिंग लुक्स रहे कमाल...हर ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत

18 Jan 2024

Credit: Credit Name

आयरा खान, आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं. उनकी शादी हाल ही में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से हुई है.

आमिर खान की बेटी

Credit: Instagram

आयरा और नुपूर ने शादी के फंक्शंस में काफी सिंपल-सोबर कपड़े पहने थे जो सभी को काफी पसंद आए. तो आइए आयरा का प्री और आफ्टर वेडिंग लुक भी देख लीजिए.

वेडिंग लुक आया सभी को पसंद

Credit: Instagram

अगर सगाई की बात करें तो आयरा ने सगाई में फुल लेंथ विदाउट स्लीव्स वाला सिल्क गाउन पहना था. उसके साथ उन्होंने लो-बन वाली हेयर स्टाइल रखी थी. गले में एक ऑक्सीडाइज नेकपीस और मैचिंग के ईयररिंग्स पहने थे.

इंगेजमेंट लुक

Credit: Instagram

हल्दी फंक्शन में आयरा ने लाल रंग की साड़ी मराठी स्टाइल में पहनी थी. साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर थी जिसे उन्होंने फ्लोरल एसेसरीज के साथ पेयर किया था. वहीं नुपुर ने पीले रंग का स्ट्रैपी कुर्ता-पजामा सेट पहना था.

हल्दी लुक

Credit: Instagram

जब आयरा खुद मेहंदी लगवा रही थीं तब उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन वाला गोल्डन स्लिट गाउन पहना था. इसे उन्होंने डार्क टोन वाले लिप्स और सनग्लास के साथ पेयर किया था.

मेहंदी गाउन

Credit: Instagram

वेडिंग डे फंक्शन वाले दिन आयरा ने फ्लॉवर प्रिंट वाले वेलवेट ब्लाउज के साथ यूनीक स्टाइल वाली साड़ी कैरी की थी. नेट वाला ट्रांसपैरेंट दुपट्टा और हैवी जूलरी ने लुक को उभारा था. नुपुर ने डार्क ब्लू रंग की शेरवानी पहनी थी.

वेडिंग लुक

Credit: Instagram

आयरा खान ने उदयपुर में क्रिस्चन परंपरा के मुताबिक भी शादी की थी जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का क्रिश्चियन गाउन पहना था. उस पर डिटेल में लेस वर्क था और उसकी स्लीव्स शीर बैलून स्टाइल की थीं. बालों में फ्लॉवर एसेसरीज लगाई थीं.

क्रिश्चियन वेडिंग लुक

Credit: Instagram

आयरा ने रिसेप्शन लुक के लिए लाल लहंगा-ब्लाउज चुना था. इसके साथ उन्होंने प्लेन दुपट्टा कैरी किया था. हाईनेक ब्लाउज, लाइट कर्ल किए हुए बाल और मैचिंग की जूलरी ने उन्हें ब्राइडल लुक दिया.

रिसेप्शन लुक

Credit: Instagram