परिणीति से ज्यादा राघव चड्ढा की अंगूठी ने लूटी लाइमलाइट, इतनी है कीमत

By: Aajtak.in

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सगाई कर ली है. 

दोनों की सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया. एक साथ दोनों बेहद सुंदर नजर आए. 

सगाई के लिए राघव चड्ढा ने आइवरी कलर का खादी सिल्क अचकन और मैचिंग कुर्ते के साथ आइवरी पैंट कैरी की.

परिणीति ने सॉफ्ट पिंक कुर्ता, फ्लेयर ट्राउजर के साथ कश्मीरी धागे से तैयार हुआ दुपट्टा कैरी किया, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने डिजाइन किया है.

सगाई के दौरान परिणीति और राघव की अंगूठी पर भी लोगों की निगाहें टिक गईं. 

सगाई के लिए राघव ने होने वाली जीवनसाथी परिणीति चोपड़ा को 3 कैरेट राउंड सॉलिटेयर रिंग पहनाई. 

परिणीति की अंगूठी दिखने में काफी सुंदर है, जिसे हीरे जड़े बैंड पर एक बड़ा हीरा रखकर तैयार किया गया है.

वहीं सगाई में परिणीति चोपड़ा ने इंगेजमेंट रिंग के तौर पर राघव चड्ढा को कार्टियर ब्रांड का क्लासिक गोल्ड लव बैंड पहनाया.  

सिंपल डिजाइन की वजह से राघव चड्ढा का लव बैंड ज्यादा खास है. इस सुंदर लव बैंड की कीमत करीब एक लाख रुपये है.

कार्टियर एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड है, जो जूलरी और घड़ियों के लिए वर्ल्ड फेमस है.