20 Dec 2024
By: Aajtak.in
कल रात मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान तक एनुअल डे में स्टाइलिश अवतार में दिखे.
Credit: IYogen Shah
एनुअल डे में ना केवल बॉलीवुड सेलेब्स का बल्कि नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी का भी जलवा देखने को मिला.
Credit: IYogen Shah
जहां कुछ सेलेब्स एथनिक लुक में खूबसूरत लगे, वहीं कपूर सिस्टर्स वेस्टर्न आउटफिट्स में कमाल लगी. चलिए जानते हैं किसने क्या पहना.
Credit: IYogen Shah
धीरूभाई अंबानी स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने क्रीम कलर की जॉर्जेट साड़ी में इवेंट की रौनक बढ़ाई. उनकी साड़ी पर गल्डन और रेड गोटा-पट्टी बॉर्डर लगा था, जिसे उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. नीता ने साड़ी के साथ डायमंड जूलरी कैरी की.
Credit: Yogen Shah
नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने एनुअल डे के लिए सिंपल मगर एलिगेंट लुक चुना. उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर का सूट पहना था, जिस पर गोल्डन बॉर्डर था. उन्होंने इसे मैचिंग पैंट और डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स के साथ पेयर किया था.
Credit: Yogen Shah
अभिषेक और अमिताभ के साथ ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या का हौसला बढ़ाया. उन्होंने रेशमी काला अनारकली कुर्ता, चूड़ीदार पैंट और रंग-बिरंगे फूलों के धागों की कढ़ाई और सेक्विन सजावट से सजा ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Yogen Shah
करीना इवेंट में प्रिंटेड रैप ड्रेस में नजर आईं. इस आउटफिट में कॉलर वाली नेकलाइन, फुल-लेंथ स्लीव्स थी, जो इसे खूबसूरत लुक दे रहा था.
Credit: Yogen Shah
करीना की ड्रेस की बैक पर कट-आउट डिजाइन था, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक बूट्स के साथ अपनी ड्रेस को पेयर किया था.
Credit: Yogen Shah