पेरिस में हनीमून मना रहीं आरती सिंह...पति ने गिफ्ट की ये खास साड़ी, लगीं ग्लैमरस

Credit: Instagram

मायका, गृहस्थी, डा है बस थोड़े की जरूर है जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी कुछ दिन पहले बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हुई थी. 

आरती सिंह और दीपक

Credit: Instagram

आरती और दीपक अभी पेरिस में हनीमून एंजॉय कर रहे है और वहां से काफी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं.

पेरिस में हनी मून

Credit: Instagram

आरती हनीमून पर काफी स्टाइलिश ड्रेसेज पहन रही हैं जिसमें वह काफी अच्छी लग रही हैं.

Credit: Instagram

हनीमून के पहले दिन आरती ने KAYJAY कलेक्शन की काफी खूबसूरत ग्रीन ड्रेस पहनी थी.

Credit: Instagram

हनीमून का पहला दिन

इसमें उन्होंने ब्रालेट और क्लीन ऐने नेकलाइन वाली ब्रालेट के साथ मैचिंग का ट्राउजर पहना था. ब्रालेट और ट्राउजर के साथ बेज कलर की सैंडल्स कैरी की थीं

Credit: Instagram

स्टाइलिश लुक के लिए Lulu & Sky लेबल का सनग्लास लगाया था. आरती ने हाथों में चूड़ा भी पहन रखा था.

Credit: Instagram

आरती सिंह इन फोटोज में व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पहने दिख रही हैं. बालों को खुला रखा हुआ है और ऑरेंज हील्स पहनी हुई हैं. वहीं दीपक ने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस कैरी किया था.

Credit: Instagram

मिनी ड्रेस

इस फोटो में आरती सिंह आइफिल टॉवर के सामने रेड सिल्क साड़ी में पोज दे रही हैं. आरती को यह लाल साड़ी उनके पति दीपक ने गिफ्ट की है.

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल लुक्स

लाल साड़ी को आरती ने हॉफ स्लीव्स ब्लॉउज के साथ कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और हाथ में मैचिंग के कंगन पहने हैं.

Credit: Instagram

कैजुअल लुक के लिए आरती ने डेनिम शॉट्स के साथ नेबी ब्लू रंग की प्रिंटेट टीशर्ट पहनी है और उसके साथ लाल कंगन कैरी किए हैं.

Credit: Instagram

कैजुअल लुक