(Image credit: Instagram/iamroysanyal) 5 June 2022

'आश्रम 3' के भोपा स्वामी असल लाइफ में हैं इतने स्टाइलिश

'आश्रम 3' को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज की सफलता से कई स्टार्स को स्टारडम मिला है.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

इस सीरीज में काशीपुर वाले बाबा निराला के दाहिने हाथ या असिस्टेंट का नाम भोपा स्वामी है.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

भोपा स्वामी का किरदार चंदन रॉय सान्याल ने निभाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

कई फिल्मों में काम कर चुके चंदन रॉय दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक था.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

चंदन रॉय रंग दे बसंती, कमीने, फालतू, कांची, मैंगो, जब हैरी मेट सेजल, सनक जैसी कई मूवीज में काम कर चुके हैं.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

चंदन रॉय सान्याल काफी स्टाइलिश हैं और वे हर रोल में फिट बैठते हैं.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

चंदन रॉय सान्याल को आश्रम वेब सीरीज के हर सीजन में काफी सिंपल लुक में देखा गया है. 

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

असल लाइफ में चंदन रॉय सान्याल काफी फैशनेबल हैं. उन पर हर तरह की ड्रेस अच्छी लगती है.

(Image credit: Instagram/iamroysanyal)

चंदन रॉय को अक्सर बड़े बालों में देखा जाता है. लेकिन वे शॉर्ट हेयर में भी बेहद कूल लगते हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More