17 December 2022

नुसरत जहां का फैशन सेंस है कमाल, हर ड्रेस में दिखता है अलग अंदाज

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान (Nusrat Jahan) एक भारतीय अभिनेत्री और पॉलिटिशियन हैं जो बंगाली मूवीज में एक्टिंग करती हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

एक्ट्रेस नुसरत जहां काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

एक्ट्रेस नुसरत जहां हर तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं जिसकी सभी तारीफ भी करते हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

इस ब्लैक ड्रेस में नुसरत जहां को कैजुअल लुक मिला है. हेंडबैग, वॉच और फोल्डेड स्लीव्स से उन्हें काफी अच्छा लुक मिला है. 

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान फिटनेस फ्रीक भी हैं. स्पोर्ट गियर में भी वह काफी स्टाइलिश लगती हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

इस फोटो में नुसरत जहां ने ट्यूब टॉप पहना हुआ है. विदाउट स्लीव्स वाली इस ड्रेस में नुसरत काफी खूबसूरत लगी हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान ने इस फोटो में राउंड नेक टॉप और डेनिम जींस पहना हुआ है. जिससे उन्हें काफी अच्छा लुक मिला है.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. इंडियन लुक और लाइट मेकअप वाले इस लुक को कोई भी फॉलो कर सकता है.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

बॉस लेडी लुक के लिए नुसरत ने इस फोटो में व्हाइट टॉप के साथ रॉयल ब्लू ब्लेजर और ट्राउजर कैरी किया है.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान ओकेजन के मुताबिक कपड़े पहनती हैं. इस फोटो में उन्होंने ग्रीन और ब्लू शेड का बटन वाला टॉप और डेनिम जींस पहनी है.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)

नुसरत जहान अगर कहीं वेकेशन पर जाती हैं तो उसके मुताबिक ड्रेस पहनती हैं.

(Credit: instagram/Nusrat Jahan)