By: Pragya Kashyap
हॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना ने पहना लहंगा, बॉलीवुड हीरोइनों को कर दिया पीछे
हॉलीवुड ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन फैशन डीवा हैं.
PC:Instagram
जेनिफर के फैशन और स्टाइलिंग की दुनिया दीवानी है.
PC:Instagram
एनिस्टन को 90 के दशक के शो 'फ्रेंड्स' में रेचल ग्रीन के कैरेक्टर के लिए आज भी याद किया जाता है.
PC:Instagram
जेनिफर एनिस्टन और एडम सैंडलर स्टारर 'मर्डर मिस्ट्री 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ.
PC:Instagram
इसके बाद से ही यह ट्रेलर भारत में लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है.
PC:Instagram
ट्रेलर के कई सीन्स में जेनिफर चिकनकारी लहंगे में नजर आ रही हैं जो उनके इंडियन फैन्स को काफी भा रहा है.
PC:Instagram
जेनिफर इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उनका पूरा लुक
इंडियन है.
PC:Instagram
इस आइवरी लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है जिसमें हाथ से गोल्डन और सिल्वर कढ़ाई की गई है.
PC:Instagram
जेनिफर के इस लहंगे में सुंदर हैंडवर्क किया गया है जबकि इसके दुपट्टे के बॉर्डर एरिया पर भी हैवी कढ़ाई है.
PC:Instagram
लहंगे के साथ जेनिफर ने चांदबाली ईयरिंग्स और हाथों में सुंदर हाथफूल पहने हैं.
PC:Instagram
जेनिफर इस लुक में खूबसूरत जूड़ा बनाए दिख रही हैं.
PC:Instagram
इस ट्रेलर में कई जगह जेनिफर के साथ ही एडम सैंडलर को भी देसी लुक में दिखाया गया है.
PC:Instagram
एडम ने जेनिफर की ड्रेस से मैच करते हुए शेरवानी पहनी है जिसके गले और हाथों के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है.
PC:Instagram
ये भी देखें
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
पृथ्वी-वेदा के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन