12 Dec 2024
By: Aajtak.in
साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अब मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी रचा ली है.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
दोनों ने गोवा में तमिल रीति रिवाजों से एक-दूसरे संग शादी रचाई, जिसमें उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की पहली फोटोज शेयर कर लोगों को तोहफा दे दिया है.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
इन तस्वीरों में कीर्ति जहां साउथ इंडियन ब्राइड के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं एंटनी भी धोती में जंच रहे हैं.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
कीर्ति ने एंटनी से शादी करने के लिए दो साड़ियों को चुना. एक लुक में वह पीली सिल्क साड़ी में दिखीं, जिस पर ग्रीन कलर का चौड़ा बॉर्डर था.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
एक्ट्रेस ने पीली सिल्क साड़ी को ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसकी पफ्ड स्लीव्स उनके लुक को खूबसूरती दे रही थी.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
वहीं दूसरे लुक के लिए एक्ट्रेस ने लाल रंग की जरी वाली साड़ी चुनी, जिस पर सिल्वर बॉर्डर था. इतना ही नहीं पूरी साड़ी पर सिल्वर कलर से छोटे-छोटे फूल बने थे.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
कीर्ति ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए साउथ इंडियन टेंपल जूलरी पहनी. उन्होंने माथा पट्टी, मांग टीका, चोकर,बड़े-बड़े मैचिंग झुमके और अंगूठियां पहन अपने ब्राइडल लुक की शोभा बढ़ाई.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
इसके साथ ही उन्हें नाक में दो तरह की नथ पहने भी देखा गया. कीर्ति के गले में पीली डोरी वाला साथ इंडियन मंगलसूत्र भी पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial
कीर्ति और एंटनी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@keerthysureshofficial