कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम पर लगभग 24 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक्स फैंस को काफी पसंद आते हैं.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)किय़ारा ने इस फोटो में सफेद साड़ी के साथ सिल्वर जरी वाला ब्लाउज पहना हुआ है जो उन्हें ट्रेडिशनल लुक दे रहा है.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)इस फोटो में कियारा ने कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पोल्का डॉट्स दुपट्टा और लहंगा कैरी किया हुआ है.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)कियारा आडवाणी ने इस फोटो में गुलाबी रंग का लहंगा-ब्लाउज पहना हुआ है. साथ ही नेकलेस और ईयररिंग भी पहने हुए हैं.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)मरून साड़ी पर गोल्डन लेस ने कियारा के इस लुक को और भी प्यारा बना दिया है.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)लाल लहंगा और ब्लाउज के साथ कियारा के नेकलेस ने उनके इस लुक को पूरा किया है.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)कियारा आडवाणी अपनी ब्लैक-व्हाइट ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं. लहंगे पर उन्होंने ब्राउन बेल्ट भी लगाया हुआ है.
(Image credit: Instagram/kiaraaliaadvani)