बॉलीवुड एक्ट्रेस नीता गुप्ता की बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है.
मसाबा ने बॉलीवुड एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
इस दौरान नीना गुप्ता डुअल शेड ड्रेस में नजर आईं.
नीना ने इसके साथ रेड कलर का हैंडबैग कैरी किया हुआ था.
अपने इस आउटफिट के साथ नीना ने मरून कलर की हील्स पहनी हुई थी.
एक्सेसरीज की बात करें तो ड्रेस के साथ नीना ने लॉन्ग इयररिंग्स पहनें थे और एक हाथ में मरून कलर की चूड़ियां पहनी थी.
वहीं अगर शादी की बात करें तो नीना ने शादी में ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी.
नीना की यह ड्रेस उन्हीं की बेटी मसाबा ने डिजाइन की थी.
साड़ी के साथ नाीना ने हील्स और गले में नेकलेस पहना हुआ था.