एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी में दोस्त ने पहनी ऐसी ड्रेस, भड़के लोग
PC:Instagram
TV शो 'ये है मोहब्बतें' में सिम्मी का किरदार निभाने वाली शिरीन मिर्जा हाल ही में अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड में पार्टी करती नजर आईं.
PC:Instagram
ये बैचलर पार्टी शो की ही एक और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के लिए रखी गई थी जो जल्द ही शादी करने वाली हैं.
PC:Instagram
शिरीन ने पार्टी के कुछ विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
PC:Instagram
पार्टी में शिरीन इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की वन शोल्डर फ्रिंज मिनी ड्रेस पहने दिखीं.
PC:Instagram
उन्होंने कानों में गोल्डन इयररिंग्स और हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहना था. साथ में सिल्वर कलर का हैंडबैग भी कैरी किया था.
PC:Instagram
इस पार्टी में शिरीन खूब इंज्वॉय करती दिखीं लेकिन कई लोगों को उनकी यह बोल्ड ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई.
PC:Instagram
कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर शिरीन को इस तरह की बोल्ड ड्रेंसिंग के लिए खूब खरीखोटी सुनाई.
PC:Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'शर्म करो.'
PC:Instagram
सिर्फ शिरीन ही नहीं बल्कि कृष्णा मुखर्जी को भी अपनी ड्रेसिंग के लिए लोगों ने खूब ट्रोल किया.
PC:Instagram
कृष्णा ने अपनी बैचलर पार्टी में सिल्वर कलर की मिनी शिमरी ड्रेस पहनी थी.
PC:Instagram
उनकी ड्रेस की नेकलाइन लो कट थी और ड्रेस के नीचे के हिस्से में भी डीप कट था.
PC:Instagram
लोगों को उनकी भी बोल्ड ड्रेसिंग पसंद नहीं आई जिसके बाद कुछ यूजर ने उन्हें खूब ट्रोल किया.