बेहद स्टाइलिश है डायरेक्टर की दूसरी पत्नी, खूबसूरती देख उड़ जाएंगे होश
(Credit: Instagram/Mahalaxmi)साउथ एक्ट्रेस और वीजे महालक्ष्मी (Mahalaxmi) ने सितंबर 2022 में मूवी डायरेक्टर से शादी की थी.
महालक्ष्मी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रसेकरन (Ravindar chandrasekaran) से की है.
शादी के बाद से इस न्यू कपल की फोटो पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं.
शादी के बाद से महालक्ष्मी और रविंद्र हनीमून पर भी गए थे. यह कपल फोटोज शेयर करके फैंस से जुड़ा रहता है.
महालक्ष्मी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह अपने स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
स्टाइलिश महालक्ष्मी ने एथनिक लुक के लिए इस फोटो में लाइट ग्रे रंग का डॉटेड सलवार-सूट पहना हुआ है. सूट के साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है और सिंपल लुक के लिए एसेसरीज कैरी नहीं की है.
महालक्ष्मी ने इस फोटो में ग्रे और ब्लैक कलर का स्टाइलिश सूट पहना हुआ है जो उन्हें कैजुअल लुक देता है. बालों को कर्ली करने के बाद खुला रखा है और एसेसरीज कैरी की हैं.
ऑफ शोल्डर सितारे वाली मिनी ड्रेस में महालक्ष्मी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हैवी मेकअप किया है और बालों को पीछे की ओर बांधा है. बड़े सिल्वर ईयररिंग और लिपस्टिक से लुक पूरा किया है.
पीले हॉफ स्लीव्स लूज टॉप के साथ शिमरी स्टाइल के लहंगे ने महालक्ष्मी को कैजुअल लुक मिला है. गले और हाथ में एसेसरीज पहनकर लुक पूरा किया है.
बैलून स्टाइल हॉफ स्लीव्स डीप नेक गाउन से महालक्ष्मी को बोल्ड लुक मिला है. जिग जैक स्टाइल वाले इस ड्रेस के साथ महालक्ष्मी ने मेकअप नहीं किया है.
महालक्ष्मी को इस ब्लैक गाउन में काफी ग्लैमरस लुक मिला है. इस वन आर्म ऑफ शोल्डर गाउन में बाएं कंधे पर बड़ा फ्लॉवर लगा हुआ है.
ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन और वाइड नेक ड्रेस में महालक्ष्मी को पार्टी वाला लुक मिला हैय उन्होंने नेकलेस और ईयररिंग भी कैरी किए हैं.