पति के साथ सलवार सूट में दिखी ये एक्ट्रेस, वायरल हुआ देसी अवतार
(Credit: Instagram/Mahalaxmi)साउथ एक्ट्रेस और वीजे महालक्ष्मी (Mahalaxmi) ने सितंबर 2022 में शादी की थी.
महालक्ष्मी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रसेकरन से की थी.
शादी के बाद से उनके फोटोज पर उनके फैंस ने बधाई दी तो कई लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट भी किए.
शादी के बाद से महालक्ष्मी और रविंद्र हनीमून पर भी गए थे. यह कपल फोटोज शेयर करके फैंस से जुड़ा रहता है.
महालक्ष्मी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं लेकिन हालही में वह पति रविंद्र के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उनकी यह फोटो वायरल भी हुई.
महालक्ष्मी ने लाइट ग्रे रंग का सलवार सूट पहना हुआ है. जिस पर व्हाइट रंग के डॉट्स बने हुए हैं.
सूट के साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है और सिंपल लुक के लिए कोई भी एसेसरीज कैरी नहीं की है. मांग में सिंदूर और बिंदी में वह और प्यारी लग रही हैं.
रविंद्र ने तमिल की पारंपरिक ड्रेस में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली धोती के साथ हाफ स्लीव्स वाली शर्ट पहनी थी. उसके साथ उन्होंने स्पोर्ट शूज कैरी किए थे.
महालक्ष्मी ने इस फोटो में भी सिंपल सोबर साड़ी पहनी हुई है. क्रीमिश साड़ी पर पीले रंग की डिजाइन बनी हुई हैं और उसके साथ पीले रंग का ब्लाउज कैरी किया है.
महालक्ष्मी और रविंद्र इस फोटो में मंदिर में पूजा करते हुए दिख रहे हैं. जिसमें महालक्ष्मी पीली साड़ी और रविंद्र अंग वस्त्र में दिखाई दे रहे हैं.