ब्रालेट में एक्ट्रेसेज का बोल्ड-ब्यूटीफुल लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 24th September 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच ब्रालेट फैशन खूब ट्रेंड कर रहा है.

सारा अली खान का ब्रालेट में ब्लैक एंड व्हाइट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

धाकड़ की रैपअप पार्टी में कंगना ने यह ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहना था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

मलाइका ब्रालेट लुक में काफी ग्लैमरस लगती हैं.

मौनी रॉय ने हाल ही में ब्लैक ब्रालेट और हाई स्लिट स्कर्ट में फोटोशूट कराया था.

अनन्या पांडे का यह लुक फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया.

ब्लैक प्रिंटेड ब्रालेट और लेदर पैंट में दीपिका काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.

हाल ही में उर्वशी ने ब्रालेट पहने चेंजिंग रूम का ये वीडियो शेयर किया था. इसपर उर्वशी काफी ट्रोल की गई थीं. 

कियारा ग्रीन-व्हाइट प्रिंटेड ब्रालेट और पैंट में कमाल लग रही हैं.

निया शर्मा ने 'दो घूंट' म्यूजिक वीडियो में यह ब्रालेट लुक अपनाया.

पूल साइड ब्रालेट और शॉर्ट्स में डांस करती नोरा कमाल लग रही हैं.

स्काई ब्लू कलर की ब्रालेट में ईशा गुप्ता का स्मार्ट लुक झलक रहा है.

श्वेता तिवारी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टा पर यह पिंक ब्रालेट लुक शेयर किया था. 

कटरीना कैफ का ब्रालेट अंदाज फैंस द्वारा काफी सराहा गया.

लहंगा ब्रालेट लुक में दिशा पाटनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

वाणी कपूर ने भी ब्रालेट में अपनी फोटोज शेयर कीं.

व्हाइट ब्रालेट में शमा सिकंदर कहर ढा रही हैं. 

ब्रालेट और ऊपर से श्रग में जेनिफर विंगेट का लुक सादगी भरा लग रहा है. 

नेहा शर्मा ने भी ब्रालेट में अपनी फोटोज शेयर की थीं.

 ब्रालेट और डेनिम जैकेट में राइमा सेन काफी बोल्ड लग रही हैं. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...