सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला की पत्नी और सेलिब्रिटी नताशा आजकल सुर्खियों में हैं.
मेट गाला 2022 में शामिल हुई नताशा का लुक हर तरफ चर्चा में है.
इस लुक को क्रिएट करने में काफी मेहनत की गई थी जिसकी झलक नताशा ने एक वीडियो के जरिए दिखाई है.
मेट गाला में नताशा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी.
नताशा के इस आउटफिट की सबसे खास बात मेटल बस्टियर और लॉन्ग ट्रेल थे. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा थे.
इस लुक को नताशा ने सब्यसाची के ही कस्टम जूलरी के साथ टीमअप किया था.
उनका पूरा लुक 'इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन' थीम पर बेस्ड था.
इस साड़ी को हैंडक्राफ्टेड प्रिंटेड ट्यूल, बीड्स, सेमी प्रीशियस स्टोन्स, क्रिस्टल, सीक्विन और प्रिंटेड वेलवेट से बेहद खूबसूरत बनाया गया था.
मेट गाला की कुछ लेटेस्ट फोटोज नताशा ने फैंस के साथ शेयर की हैं.
ग्लिटर स्किनी ड्रेस में नताशा काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
इवेंट को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने कुछ खास साथियों का शुक्रिया भी किया है.
अपने फैशन सेंस से नताशा लोगों को काफी इंस्पायर करती हैं. वो हमेशा कुछ नया ट्राई करती हैं.