बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया .
Image Credit: Instagram/ Aditiraohydariएक्टिंग के अलावा अदिति खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं.
Image Credit: Instagram/ Aditiraohydariकान्स फेस्टिवल में अदिति सब्यसाची की आइवरी साड़ी में नजर आईं.
लाइट मेकअप और बोल्ड रेड लिपस्टिक में अदिति काफी खूबसूरत नजर आईं.
बताया जा रहा है कि अदिति ने इस साड़ी के साथ हीरे और पन्ने से जड़ा चोकर सेट पहना था.
Image Credit: Instagram/ Aditiraohydariफोटोज के कैप्शन में अदिति ने लिखा 'अम्मा को गर्व होगा'.
अदिति के अलावा दीपिका ने भी इस साल कान्स फेस्टिवल में सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे.
अदिति ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.