Mrs. सिद्धार्थ बनीं 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' , गोल्डन साड़ी...साउथ इंडियन लुक में खूबसूरत लगीं नई दुल्हन अदिति  

16 Sep 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने  आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ संग शादी कर ली है. 

Credit: Instagram/@aditiraohydari

उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है.

Credit: Instagram/@aditiraohydari

सभी उन्हें दुल्हन के रूप में देखकर वाह-वाह कर रहे हैं. अदिति और सिद्धार्थ ने साउथ इंडियन तौर-तरीके से मंदिर में शादी की.   

Credit: Instagram/@aditiraohydari

अदिति ने अपने खास दिन के लिए गोल्डन कलर की साड़ी चुनी, जिसके बॉर्डर पर चौड़ा गोल्डन बॉर्डर था.  

Credit: Instagram/@aditiraohydari

एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस ब्लाउज पर लाइनिंग वाला डिजाइन था.

Credit: Instagram/@aditiraohydari

अदिति ने अपने वेडिंग लुक को पूरा करने के लिए गले में सोने और रूबी से बना नेकलेस, कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में गोल्डन कड़े पहने थे.  

Credit: Instagram/@aditiraohydari

उन्होंने हाथों में अर्ध चंद्र वाली मिनिमल महंदी लगाई थी.  वहीं उन्होंने अपने बालों की लंबी चोटी बनाई थी, जिसे उन्होंने गजरा लगाकर स्टाइल किया था.  

Credit: Instagram/@aditiraohydari

जहां माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और सटल मेकअप में अदिति बेहद खूबसूरत 'दुल्हन' लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ भी वाइट कुर्ता और लुंगी में हैंडसम लगे. 

Credit: Instagram/@aditiraohydari

सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए क्लीन शेव कराया था. दोनों अपनी शादी में एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/@aditiraohydari

दोनों की रोमांटिक तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. अदिति ने शादी की तस्वीरों पर कैप्शन लिखा है- Mrs. & Mr.  ADDU-SIDDU 

Credit: Instagram/@aditiraohydari