देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन हैं.
लेकिन इसके अलावा वो अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में उन्होंने पारंपरिक परिधानों से खूब तारीफें बटोरीं. लेकिन एक ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट में उनका मॉडर्न लुक नजर आया.
दरअसल नीता को भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है और पेरिस में हुए 2024 ओलंपिक खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में उनका लजवाब फैशन सेंस देखने को मिला.
इस महत्वपूर्ण इवेंट के लिए नीता ने ब्लेजर और पैंट्स का चुनाव किया था.
उन्होंने लग्जरी ब्रैंड शनेल का ब्लेजर और ब्लैक कलर की पैंट्स पहनी थीं. लाल-नीले रंग के वुलन से तैयार यह ब्लेजर काफी स्टाइलिश था. इसके ओपनिंग में बटन लगे थे और बॉर्डर पर वुलेन की डिजाइन थी.
इस पीस में हर एक बारीक डिटेल पर काम किया गया था. इसके पॉकेट्स और बॉर्डर्स को जटिल डिटेलिंग के साथ हाइलाइट किया गया था.
अगर आपको नीता अंबानी का ब्लेजर पसंद आया है और आप भी इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो एक वेबसाइट में इसकी कीमत 6,891 AED (संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम) है लिखी है जो भारतीय रुपयों में 1.57 लाख है.
उन्होंने इस ब्लेजर को ब्लैक फिटेड पैंट और मैचिंग शाइनी हील्स के साथ पहना था. डायमंड स्टड इयररिंग्स और हाथ में एक अंगूठी के साथ वो इस लुक में बेहद क्लासी लग रही थीं.
उन्होंने अपना मेकअप काफी सिंपल रखा था जिसमें न्यूड लिपस्टिक, न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, आईलाइनर, डार्क आइब्रो, ब्लश था. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.