बेटे की शादी के बाद पेरिस पहुंचीं नीता अंबानी, पहना था इतने लाख का ब्लेजर

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भारतीय परिधानों के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट में भी बेहद खूबसूरत और क्लासी नजर आती हैं. 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन होने के अलावा अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.

नीता को भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है जिसके लिए वो इस समय पेरिस में मौजूद हैं और इस दौरान वो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं. 

नीता अंबानी यहां हो रहे ओलंपिक खेलों से जुड़े एक इवेंट में लग्जरी ब्रैंड शनेल का ब्लेजर पहने दिखीं.

व्हाइट और पिंक कलर का यह प्लेड प्रिंट ब्लेजर बेहद खूबसूरत और क्लासी था जिसके साथ उन्होंने व्हाइट पैंट्स पहनी हुई थीं.

क्या आप जानते हैं कि शनेल ब्रैंड के इस ब्लेजर की कीमत कितनी है. 

आपको बता दें कि एक वेबसाइट में इसकी कीमत 4,140 डॉलर यानी करीब 3.46 लाख रुपये लिखी है. 

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने इस ब्लेजर के साथ डायमंड के सिंपल ईयररिंग्स और एक रिंग पहनी थी. खुले बालों में नीता अंबानी काफी एलिगेंट लग रही थीं.

नीता अंबानी ने इस आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत फुटवियर भी पहने थे.