कश्मीर में सुकून तलाश रहीं सारा अली खान, बेहद कलरफुल लुक में आईं नजर

एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. 

सादा सी सलवार कमीज से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक, अपने हर लुक से वो फैंस को दीवाना बना देती हैं. 

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनकी कश्मीर ट्रिप की हैं.

इन तस्वीरों में सारा कश्मीर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. उन्होंने ये तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'A piece of peace' 

इस दौरान सारा अली खान ने इन पहाड़ी इलाकों का भरपूर आनंद उठाने के लिए निऑन ग्रीन टॉप और उससे मैच करते हुए पैंट्स का चुनाव किया. 

फुल स्लीव्स के इस क्रॉप टॉप के साथ सारा ने मैचिंग जूते भी पहने हुए थे. 

ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका चश्मा भी काफी वाइब्रेंट था जो ग्रीन कलर का था. 

उन्होंने बालों को आधा बांधा हुआ था और गले में एक प्रिंटेड स्टॉल लटकाया हुआ था जो उन्हें और भी फैशनेबल लुक दे रहा था.

सामने आई तस्वीरों में सारा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.