क्रेडिट कार्ड से भी पतली घड़ी पहनते हैं मार्क जुकरबर्ग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

13 Dec 2024

By: Aajtak.in

मेटा के सीइओ मार्क जुकरबर्ग किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जुकरबर्ग की संपत्ति के साथ ही उनका सिंपल फैशन भी लोगों की जुबान पर रहता है. 

Credit: Instagram/@zuck

यूं तो मार्क जुकरबर्ग अक्सर सिंपल टी-शर्ट और ट्राउजर्स में देखे जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने हाथ में कुछ ऐसा पहना जिसे देख फैंस चौंक गए. 

Credit: Instagram/@zuck

मार्च में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस में आए जुकरबर्ग अनंत की 12-15 करोड़ रुपये की घड़ी से काफी इंप्रेस हुए थे.

Credit: Instagram 

अनंत की घड़ी को देख ना केवल जुकरबर्ग बल्कि उनकी पत्नी भी इंप्रेस हुई थीं. इसके बाद जुकरबर्ग ने आगे कहा था कि यूं तो मुझे घड़ी पहनना ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन अब मैं भी ऐसी ही घड़ी पहनना पसंद करूंगा.

Credit: Instagram/@zuck

अब इस वाकये के कुछ महीनों बाद ही जुकरबर्ग को मेटा का लेटेस्ट एआई मॉडल लॉन्च करने के दौरान बलगरी ब्रांड की घड़ी पहने देखा गया, जो बेहद पतली थी.

Credit: Instagram/@zuck

ये घड़ी बुल्गारी ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा COSC की अब तक बनी सबसे पतली घड़ी है, जो दो स्टैक्ड क्रेडिट कार्ड्स से भी पतली है. 

Credit: Instagram/@zuck

यह घड़ी मात्र 1.7 मिमी मोटी है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है. घड़ी को बनाने के लिए टाइटेनियम और सफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. 

Credit: bulgari.com

टाइटेनियम एक लाइटवेट मैटीरियल है, जो लंबा चलता है और मॉर्डन लुक भी देता है. घड़ी के डायल और केसबैक पर सफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. 

Credit: bulgari.com

मार्क जुकरबर्ग की घड़ी की कीमत 5,29,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में तकरीबन 4,48,74,964.20 रुपये होती है.

Credit: bulgari.com

कंपनी ने इस घड़ी के महज 20 पीस बनाए हैं. ऐसे में जुकरबर्ग की यह घड़ी  लिमिटेड एडीशन वॉच है.

Credit: Instagram/@zuck

यह दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी पतली घड़ी बताई जा रही है.

Credit: Instagram/@zuck