29 Nov 2024
By: Aajtak.in
दुबई में 'ग्लोबल वुमेन फोरम' का इवेंट एटेंड करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भारत लौट चुकी हैं.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
इवेंट में ब्लू गाउन पहन खूबसूरत अंदाज दिखाने वाली ऐश्वर्या मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में दिखाई दीं.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को कंफी बनाने के लिए एक ओवरसाइज्ड जैकेट और स्किन फिट टाइट बॉटम पहना था.
Credit: Yogen Shah
ऐश्वर्या की ओवरसाइज्ड फुल स्लीव्स जैकेट पर चमकदार गोल्डन काम था, जो इसे स्टाइलिश टच दे रहा था.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने इसे ब्लैक टॉप और मैचिंग स्किन-फिट टाइट बॉटम के साथ पेयर किया था. ऐश्वर्या का कपड़े पहनने का अंदाज बेशक कैजुअल था, लेकिन उनका मेकअप बहुत शाइनी था.
Credit: Yogen Shah
ऐश्वर्या ने ऑल-ब्लैक लुक के साथ ग्लोइंग मेकअप चुना. उनकी स्मोकी आइज, पिंक लिपस्टिक उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थीं.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए घड़ी, स्नीकर्स, अंगूठियां और एक ब्लैक बैकपैक के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Yogen Shah
ऐश्वर्या का यह एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस अक्सर ब्लैक आउटफिट और एक जैसा स्टाइल कैरी करती हैं. उन्हें अपना स्टाइलिस्ट बदलने की जरूरत है.
Credit: Yogen Shah
नेटिजन्स उनके हेयरस्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक पर सवाल उठा रहे हैं. कोई उनके स्टाइल को बकवास बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि वह हेयरस्टाइल चेंज क्यों नहीं करतीं.
Credit: Yogen Shah