अंबानी फैमिली की पार्टी में देसी अंदाज में पहुंचीं ऐश्वर्या-आराध्या बच्चन, पहनी थी ये खास ड्रेस

20 September 2023

By-Aajtak.in

गणेश चतुर्थी के मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में समारोह का आयोजन किया गया.

iगणेश उत्सव का आयोजन

इस खास मौके पर मुकेश अंबानी के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई बड़े नेता भी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे

Credi: Instagram

अंबानी फैमिली के गणपति उत्सव में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं.

Credi: Instagram

फंक्शन में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन पोस्ट पर लोगों का कहना है कि आराध्या देसी लुक में अधिक क्यूट लग रही हैं.

Credi: Instagram

दोनों ने एक जैसी डिजाइन का सलवार सूट पहना था जिसमें उनका देसी अंदाज देखने मिला.

Credi: Instagram

अक्सर अनारकली सूट में देखीं जाने वाली ऐश्वर्या और आराध्या ने इस बार लाइट पेस्टल कलर का सलवार सूट पहना. 

Credi: Instagram

ऐश्वर्या और आराध्या का लुक गणपति पार्टी में पंजाबी लुक रखा था जो उन पर काफी जंच रहा था. 

Credi: Instagram

ऐश्वर्या ने ब्लू-टोन्ड सलवार-सूट पहना था जिसके साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था जिस पर सिल्वर गोटा पट्टी लगी थी.

Credi: Instagram

आराध्या ने पीले रंग का सूट पहना था जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थीं. दोनों ने मैचिंग की जूतियां पहनी थीं.

Credi: Instagram

आराध्या ने The Blunt Bangs हेयरस्टाइल रखी थी तो ऐश्वर्या ने अपनी सिग्नेचर पार्टीशन हेयरस्टाइल रखी थी. लाइट मेकअप के साथ लिपस्टिक, काजल और बिंदी से लुक कंपलीट किया था.

Credi: Instagram