पेरिस से स्टाइल में लौटीं ऐश्वर्या-आराध्या, ब्लैक आउटफिट्स में मां-बेटी ने की ट्विनिंग

25 Sep 2024

By: Aajtak.in

पेरिस फैशन वीक 2024 में रैंप पर जलवा बिखेरने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ भारत लौट आई हैं.

Credit: GettyImages

दोनों को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पेरिस में ट्विनिंग करने के बाद एयरपोर्ट पर भी दोनों मां-बेटी का स्टाइलिश अवतार नजर आया.

Credit: Instagram

दोनों को एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट्स पहन कर ट्विनिंग करते देखा गया.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या को ब्लैक लॉन्ग ट्रेंच कोट, ब्लैक टॉप और लूज ब्लैक पैंट में स्पॉट किया गया. 

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया था और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या का चमकदार चेहरा उनके लुक की शोभा बढ़ा रहा था. वहीं आराध्या की बात करें तो वह ब्लैक लोअर और ब्लैक हुडी में क्यूट लग रही थीं.

Credit: Instagram

आराध्या की हुडी पर व्हाइट पांडा प्रिंट था, जो उनके लुक को और ज्यादा क्यूट बना रहा था.

Credit: Instagram

हमेशा ही तरह आराध्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा था. साथ ही बालों में एक हैयरबैंड लगाया हुआ था. वाइट स्नीकर्स पहने थे.

Credit: Instagram

आराध्या ने एयरपोर्ट से निकलते वक्त वहां खड़े पैप्स को बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए हाय कहा. ऐश्वर्या की बेटी का यह जेस्चर सबका दिल जीत रहा है.

Credit: Instagram