19 Sep 2024
By: Aajtak.in
खूबसूरती की मिसाल मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर विदेश में भारतीयों का सिर ऊंचा करा दिया.
Credit: Instagram/@siimawards
दुबई में हुए SIIMA 2024 अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या को वेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल की ट्रॉफी से नवाजा गया.
Credit: Instagram/@siimawards
जहां उनकी इस जीत की चर्चा हो रही है, वहीं एक्ट्रेस और उनकी बेटी आराध्या का लुक भी सुर्खियों में है.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या इवेंट में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गए एक शानदार ब्लैक सीक्वेंस अनारकली सूट पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह हेड-टू-टो स्टनिंग लग रही थीं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
ब्लैक कपड़े पर गोल्डन सितारों के काम वाला अनारकली सूट एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@siimawards
ऐश्वर्या के फ्लोर लेंथ वाले कुर्ते का गला कॉलर वाला था, जिसे उन्होंने मैचिंग सीक्वेंस दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने भारी अनारकली सूट को लंबे कुंदन झुमकों, हीरे की अंगूठी और पीच लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ थीं और अपनी मां की मौजूदगी में भी लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहीं.
Credit: Instagram
आराध्या का बदला-बदला लुक फैंस को बहुत खूबसूरत लग रहा है. ऐश्वर्या की लाडली भी इस इवेंट में मनीष मल्होत्रा का कस्टम डिजाइन्ड सूट पहनकर पहुंची थीं.
Credit: Instagram
आराध्या के ब्लैक सूट पर सिल्वर सीक्वेंस का काम था, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
यूं तो आराध्या का सूट कस्टमाइज्ड था, लेकिन वेबसाइट पर उनके जैसे सूट की कीमत 89,000 बताई गई है.
Credit: Instagram
आराध्या ने आईलाइनर, मस्कारा, लिप ग्लॉस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही थीं.
Credit: Instagram