23 Sep 2024
By: Aajtak.in
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों विदेशी धरती पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं.
Credit: Instagram
जहां कुछ दिन पहले उन्हें दुबई में आयोजित SIIMA अवॉर्ड्स में देखा गया था, वहीं अब वह पेरिस फैशन वीक में स्पॉट की गईं.
Credit: Instagram
हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन उनके साथ साये की तरह दिखाई दीं.
Credit: Instagram
वायरल वीडियो की खास बात यह थी कि मां-बेटी दोनों का इसमें बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया.
Credit: Instagram
SIIMA 2024 अवॉर्ड्स में पारंपरिक आउटफिट में सबको रिझाने वाली आराध्या को इस बार स्पोर्टी लुक में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram
आराध्या पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक टाइट फिटिंग जैगिंग में दिखी. अपने इस कूल और फंकी लुक को आराध्या ने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या की लाडली ने अपने बालों को खुला रखा था और ब्लैक कलर का हेयरबैंड लगाया हुआ था.
Credit: Instagram
जहां आराध्या का क्यूट अंदाज सबका मन मोह रहा है, वहीं ऐश्वर्या भी बहुत खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram
ब्लैक पैंट के साथ एक लॉन्ग फ्लोरल जैकेट पहनी हुई थी, जिसमें उनकी स्माइल एक जादुई टच जोड़ रही थी.
Credit: Instagram
उनके आउटफिट और स्माइल के अलावा जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनकी वेडिंग रिंग थी.
Credit: Instagram
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या अपनी शादी की अंगूठी पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने एक वी-शेप अंगूठी पहनी थी, जिसे 'वंकी' कहा जाता है.
Credit: Instagram
मंगलोरियन संस्कृति में यह अंगूठी बहुत खास होती है. दरअसल, इस अंगूठी को सिर्फ एक वैवाहिक महिला ही पहन सकती है.
Credit: Instagram