28 NOV 2024
By: Aajtak.in
ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पिछले काफी समय से मीडिया खबरों में बना हुआ है. दरअसल, अभिषेक और उनके बीच अनबन और तलाक की खबरों से फैंस को आए दिन दो-चार होना पड़ता है.
Credit: Yogen Shah
हालांकि, इन सबके बीच भी ऐश्वर्या भारत को गौरवान्वित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
बच्चन परिवार की बहू को हाल ही में दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम में शामिल होते देखा गया. ऐश्वर्या एक बार फिर विदेशी धरती पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
जैसे ही ऐश्वर्या ने स्टेज पर एंट्री ली लोग उन्हें देखते ही रह गए. एक्ट्रेस का स्टाइल, फैशन और मेकअप इतना बिंदास था कि सभी की नजरें उन पर टिक गईं.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
ऐश्वर्या इवेंट में बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहनकर पहुंची थीं, जो उनकी खूबसूरत में चार चांद लगाने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
एक्ट्रेस ने इस खास इवेंट के लिए डार्क ब्लू कलर का गाउन चुना. इसके ऊपर उन्होंने ब्लू कलर की फ्लोर लेंथ जैकेट पहनी, जिस पर सिल्वर स्टोन्स से फूलों का काम हुआ था.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
उनकी सिल्वर के फूलों से सजी यह जैकेट उनके लुक में जान डालने का काम कर रही थी.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
इस खूबसूरत गाउन को पहन सजीं ऐश्वर्या ने लुक के साथ ग्लॉसी मेकअप चुना. एक्ट्रेस का स्मोकी आई मेकअप उनके लुक में ग्रेस ला रहा था.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े-बड़े डायमंड ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठियां पहनी. ऐश्वर्या का ओवरऑल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment