By: Aajtak.in

ऐश्वर्या राय के इस हैंडबैग की कीमत में आप घूम लेंगे पूरा 'दुबई'...जानें कीमत

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हमेशा अपने आइकॉनिक स्टेटमेंट के लिए अलग-अलग चीजें पहनती हैं.

सेलेब्रिटीज पहनते हैं  महंगे कपड़े

(Credit: Instagram)

डिजाइनर, ब्रांडेड और लग्जूरियस ड्रेसेज और एसेसरीज कैरी करना हर स्टार को पसंद है. 

ब्रांडेड कपड़े

(Credit: Instagram)

हाल ही में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय को भी एयरपोर्ट पर काफी सस्ती ड्रेस और महंगे बैग के साथ स्पॉट किया गया.

(Credit: Instagram)

लाखों के कपड़े पहनने वाली ऐश्वर्या ने इस मौके पर  काफी सस्ती ड्रेस पहनी थी. 

(Credit: Instagram)

ऐश्वर्या ने ध्रुव कपूर कलेक्शन से Handcrafted Engineered Co-Ord Set पहना था. 

(Credit: Instagram)

ऐश्वर्या ने क्लासिक शर्ट कॉलर और फ्रंट टाई-अप क्लोजर के साथ कॉटन में इंजीनियर्ड हैंडक्राफ्टेड बैटविंग शर्ट पहनी थी. 

(Credit: Instagram)

Dhruvkapoor.com पर ऐश्वर्या की इस ड्रेस की कीमत 35 हजार रुपये है. लेकिन यह कीमत को-ऑर्ड सेट की है लेकिन ऐश्वर्या ने सिर्फ अपर टॉप पहना है.

(Credit: Instagram)


शर्ट के साथ में उन्होंने ब्लैक रंग का ब्लैक पजामा कैरी किया था और उसके साथ उन्होंने मल्टीकलर के स्पोर्ट शूज कैरी किए थे.

(Credit: Instagram)


ऐश्वर्या ने इसके साथ Dolce & Gabbana का Large DG Daily tote bag भी कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

ऐश्वर्या का यह डोल्से और गब्बाना का बैग सिग्नेचर मैक्सिममिस्ट स्टाइल को दिखाता है. 

(Credit: Instagram)

बैग में सामने डोल्से और गब्बाना का लोगो है जो इटली में बनाया गया है. बैग में 2 हैंडल थे और अंदर जिप जेब हैं. 

(Credit: Instagram)

Farfetch वेबसाइट के मुताबिक,  इंपोर्ट ड्यूटी के साथ बैग की कीमत $2,545 यानी भारतीय रुपयों में 2.10 लाख रुपये हैं. इससे कम कीमत में कोई भी आराम से 7 दिन दुबई घूम सकता है.

(Credit: Instagram)