सास-ससुर नहीं, आराध्या के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचीं ऐश्वर्या, लाल सूट में लगीं ब्यूटीफुल

12 July 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहा है.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही शादी के गवाह बने.

Credit: Instagram

शादी में सारा बॉलीवुड पहुंचा. सलमान, शाहरुख, अमिताभ जैसे सभी दिग्गज शादी में पहुंचे.

Credit: Instagram

शादी में ऐश्वर्या राय सास-ससुर जया बच्चन के साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या ने लाल रंग का सूट पहना था जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई हो रखी थी.

Credit: Instagram

आउटफिट के स्लीव्स और फ्रंट में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर थी जो सूट को जैकेट जैसा लुक देती है.

Credit: Instagram

एसेसरीज की बात करें तो ऐश्वर्या ने हैवी चोकर हार के साथ मांग टीका भी कैरी किया था जिसने उनके लुक को इनहेंस किया था.

Credit: Instagram

छोटा सा मांग टीका और पतले से नेकलेस में आराध्या का ट्रेडिशनल लुक सामने आया.

Credit: Instagram

आराध्या मां ऐश्वार्या जैसी ही दिखने लगी हैं और उनकी हेयर स्टाइल भी बदल गई है.

Credit: Instagram