12 July 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहा है.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही शादी के गवाह बने.
Credit: Instagram
शादी में सारा बॉलीवुड पहुंचा. सलमान, शाहरुख, अमिताभ जैसे सभी दिग्गज शादी में पहुंचे.
Credit: Instagram
शादी में ऐश्वर्या राय सास-ससुर जया बच्चन के साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या ने लाल रंग का सूट पहना था जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
आउटफिट के स्लीव्स और फ्रंट में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर थी जो सूट को जैकेट जैसा लुक देती है.
Credit: Instagram
एसेसरीज की बात करें तो ऐश्वर्या ने हैवी चोकर हार के साथ मांग टीका भी कैरी किया था जिसने उनके लुक को इनहेंस किया था.
Credit: Instagram
छोटा सा मांग टीका और पतले से नेकलेस में आराध्या का ट्रेडिशनल लुक सामने आया.
Credit: Instagram
आराध्या मां ऐश्वार्या जैसी ही दिखने लगी हैं और उनकी हेयर स्टाइल भी बदल गई है.
Credit: Instagram