सलवार-सूट पहन बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पारंपरिक लुक में छाईं आराध्या

10 Sep 2024

By: Aajtak.in

मुंबई में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. तमाम सेलेब्स गणपति दर्शन के लिए लाल बाग के राजा के पंडाल पहुंच रहे हैं.

बीते दिन ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या और मां के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंंचीं.

Credit: Instagram 

गणपति दर्शन के वक्त ऐश्वर्या-आराध्या का सलवार-सूट में पारंपरिक अंदाज नजर आया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही सलवार-सूट पहनकर पंडाल गईं. ऐश्वर्या पिंक कलर के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लगीं. उनके कुर्ते पर काम था और उनकी चुन्नी वाइट-पिंक कलर की थी.  

Credit: Instagram 

वहीं आराध्या बच्चन को पीले रंग का सलवार-सूट पहने देखा गया. उनके सूट पर पिंक कलर का प्रिंट था. आराध्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में चूड़ी और माथे पर छोटी सी स्टोन वाली बिंदी लगाई हुई थी. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ने ही अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. आराध्या  का मेकअप लुक देखकर सभी हैरान है और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

Credit: Instagram 

आराध्या का हेयरस्टाइल भी बदला-बदला नजर आया, जो सभी को पसंद आ रहा है. बता दें ऐश्वर्या की मां को लाल रंग की साड़ी में स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram 

वायरल तस्वीरों और वीडियो में ऐश्वर्या-आराध्या को भीड़ में फंसे देखा गया. तीनों भीड़ के कारण काफी परेशान नजर आईं. 

Credit: Instagram 

गणपति दर्शन के दौरान अभिषेक बच्चन स्पॉट नहीं हुए, जो देख सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं.

Credit: Instagram