नीले रंग का अनारकली सूट पहन ऐश्वर्या ने की बर्थडे पार्टी में ऐंट्री, अभिषेक की स्टाइलिंग ने भी जीता दिल

डायरेक्टर सुभाष घई के जन्मदिन की पार्टी में अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने ग्रैंड ऐंट्री की.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

इस पार्टी के लिए ऐश्वर्या ने नीले रंग का अनारकली सूट पहना था जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

सुंदरता के साथ ही ऐश्वर्या अपने ग्रेस और एलिगेंस से इस पार्टी में छा गईं.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या के साथ ही अभिषेक बच्चन भी बेहद एलिगेंट लग रहे थे. उन्होंने गलाबंद सूट सेट पहना था और हाथ में गोल्ड मैटेलिक ब्रेसलेट वॉच पहनी थी.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

 इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या ने पार्टी के लिए इंडिगो ब्लू अनारकली सूट सेट पहना था जिसमें काफी हैवी सिलवर वर्क था.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या ने सूट के साथ मैचिंग दुप्पट्टा कैरी किया था.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या ने काफी कम ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने हाथों में पतले कंगन, डायमंड की अंगूठियां और कानों में गोल बालियां पहनीं थीं.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या का मेकअप भी काफी मिनिमल था. उन्होंने आखों पर विंग्ड आईलाइनर और होठों पर पिंक कलर की लिप्स्टिक लगाई थी.

PC: Instagram/viral bhiyani instagram

ऐश्वर्या ने बालों को खुला छोड़ा था और उन्हें सेंटर पार्टेड लुक दिया हुआ था. 

PC: Instagram/viral bhiyani instagram