5 Jan 2023 (Credit: Instagram/Filmykalakar)

काजोल की बेटी ने जिस ड्रेस में मचाया कहर, जानें क्या है उसकी कीमत

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज के समय में सबसे फेमस स्टारकिड हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/ajaydevgan)

न्यासा देवगन काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनकी फोटो-वीडियो अक्सर वायरल होती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Viralbhayani)

कुछ समय पहले  न्यासा की पार्टी वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Viralbhayani)

न्यासा की कुछ और फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें वह सुंदर सी ब्लैक ड्रेस में ओरहान और अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

न्यासा की यह बॉडीकॉन स्लीवलेस ड्रेस स्ट्रेच बैंडेज फैब्रिक से बनी हुई है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

न्यासा ने जो दिवा राइनस्टोन बैंडेज ड्रेस पहनी है, वह ALIEVA ब्रांड की है जिसमें उनके कर्व्स उभरकर दिख रहे हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

ALIEVA की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत $395 यानी 32,691 रुपये है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/alieva)

ड्रेस में यूज किया गया कपड़ा 90% रेयॉन, 9% नायलॉन, 1% एलास्टेन है जिसमें काफी स्ट्रेच है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

ड्रेस में हाई क्वालिटी वाले लग्जरी स्ट्रेच बैंडेज से बनाया हुआ क्रिस्टल स्ट्रेप भी लगा हुआ है जिससे ड्रेस को शानदार लुक मिला है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

हाथ से तैयार किया गया क्रिस्टल स्ट्रेप दाएं कंधे से पीछे की ओर जा रहा है जिससे ड्रेस की फिटिंग और अच्छी हो गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)