20 साल की निसा देवगन जमकर करती हैं पार्टी, डीप नेक ड्रेस में ढाती हैं कहर
अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन ने 20 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मनाया है.
बॉलीवुड स्टार किड्स में निसा देवन की पहचान सबसे अलग है. उनका अंदाज किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है.
हाल ही में मुकेश अंबानी की पार्टी में निसा देवगन ने स्टाइल के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया था.
निसा ने पार्टी में अबू जानी संदीप खोसला डिजाइनर सिलवर शाइनिंग कटआउट गाउन पहना था.
कुछ समय पहले निसा का डिजाइनर अनिता डोंगरे के लाल लहंगे में बोल्ड लुक भी काफी चर्चा में रहा था.
निसा ने पतली स्ट्रैप वाला ब्लाउज और फ्लेयर्ड लहंगा पहना था, जिसमें काफी बाकी बारीकी से एम्ब्रोडरी की गई थी.
निसा का आइस ब्लू लहंगा लुक भी बेहद शानदार है. इस लहंगे को मृणालिनी राओ ने डिजाइन किया है.
डीप नेक ब्लाउज के साथ इस लहंगे की खासियत है कि इस पर धागे और जरदोजी का काम किया गया.
दिवाली 2022 पर निसा देवगन ने जो ग्लीटरी गोल्डन लहंगा कैरी किया था, उसमें किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.
निसा का यह लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने डिजाइन किया था, जो मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक का परफेक्ट मिक्सचर था.