कुर्ता पहन बप्पा के सामने नतमस्तक हुआ मुकेश-नीता का पोता, संस्कारों ने जीता दिल, VIDEO

09 Sep 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में गणपति का जोरदार स्वागत किया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

नीता अंबानी-मुकेश अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी तक ने एक साथ बप्पा की आरती उतारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

इस वीडियो में जहां अंबानी परिवार और सेलेब्स का फैशन चर्चा बटोर रहा है, वहीं अंबानी फैमिली के संस्कारों की भी तारीफ हो रही है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

दरअसल, वायरल वीडियो में परिवार के सभी सदस्यों के साथ आकाश और श्लोका अंबानी का बेटा पृथ्वी भी बप्पा की आरती करते हुए दिखा. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

गणपति की आरती उतारने के बाद पृथ्वी के दादा यानी मुकेश अंबानी उसे आरती देते दिखे. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

इसके साथ ही वीडियो में एक पल ऐसा आता है जब पृथ्वी बप्पा के सामने नतमस्तक हो गया. उसके साथ नीता अंबानी भी सिर झुकाती दिखीं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

गणेश आरती में प्रिंटेड कुर्ता और वाइट कलर के पायजामे में पृथ्वी का पारंपरिक अंदाज नजर आया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

वहीं नीता अंबानी भी लाल रंग की बांधनी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.        

Credit: Instagram/@yogenshah_s