03 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ ही उनकी बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.
Credit: Instagram
उनका स्टाइल और फैशन लोगों को खूब पसंद आता है. आउटफिट्स के साथ ही आकाश अंबानी के साथ उनकी बॉन्डिंग भी चर्चा में रहती है.
Credit: Instagram
आकाश और श्लोका एक-दूसरे के साथ अक्सर घूमते-फिरते नजर आते हैं. हाल ही में एक फिर वे दोनों लंच डेट पर गए.
Credit: Instagram
हालांकि, इस बार कपल को उनकी छोटी सी गुड़िया रानी यानी उनकी बेटी वेदा ने ज्वाइन किया.
Credit: Instagram
वायरल वीडियो में श्लोका अपनी बेटी वेदा अंबानी को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं, वहीं आकाश बराबर में खड़े मुस्कुरा रहे हैं.
Credit: Instagram
वीडियो में श्लोका और आकाश का स्टाइलिश अवतार भी दिखा. श्लोका को ग्रे-वाइट लॉन्ग स्कर्ट में देखा गया. इस स्कर्ट को श्लोका ने वाइट शर्ट के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram
जहां श्लोका सिंपल मगर स्टाइलिश अवतार में खूबसूरत लगीं, वहीं आकाश का भी फंकी लुक दिखाई दिया.
Credit: Instagram
आकाश अंबानी ने वाइट हाफ स्लीव्स शर्ट पहनी थी, जिस पर ब्लू कलर का प्रिंट था.
Credit: Instagram
दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Credit: Instagram