03 Apr 2025
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार अपनी गहरी भक्ति और आध्यात्मिकता के लिए पहचाना जाता है. वे अपने सभी व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्यों से पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार के दोनों शहजादे इन दिनों धार्मिक कार्यों में जुटे हैं. जहां एक तरफ अनंत अंबानी पदयात्रा करके जामनगर से द्वारका जा रहे हैं, वहीं 02 अप्रैल को आकाश अंबानी तिरुपति बालाजी पहुंचे.
Credit: Instagram/@YogenShah
आकाश अंबानी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में माथा टेका, जिसे तिरुमाला मंदिर या तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: Instagram/@YogenShah
बुधवार की सुबह आकाश ने भगवान का आशीर्वाद लिया और सेवा में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें ट्रैडिशनल आउफिट पहने देखा जा रहा है.
Credit: Instagram/@YogenShah
उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में माथा टेकने के लिए मेल वस्त्रम और पच्चा कट्टू पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@YogenShah
'मेल वस्त्रम', तिरुपति बालाजी मंदिर में पहना जाना वाला एक विशेष आउटफिट है. यह एक खास तरह की पूजा के लिए पहना जाता है, जिसमें देवताओं को रेशम की साड़ी और धोती अर्पित की जाती है.
Credit: Instagram/@YogenShah
'पच्चा कट्टू' की बात करें तो यह एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन आउटफिट है, जिसे आम भाषा में धोती कहा जाता है. धोती के ऊपर शर्ट या कुर्ता पहना जाता है.
Credit: Instagram/@YogenShah
आकाश ने मेल वस्त्रम और पच्चा कट्टू के साथ एक लाल रंग का सिल्क शॉल भी ओढ़ा हुआ था, जो उन्हें प्रसाद के रूप में मिला था.
Credit: Instagram/@YogenShah
मंदिर में दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के बाद आकाश तिरुमाला में स्थित एक गोशाला में गए, जहां उन्होंने गायों के लिए विशेष पूजा-अर्चना की और उन्हें चारा खिलाया.
Credit: Instagram/@YogenShah
आकाश ने मंदिर के हाथियों से भी आशीर्वाद लिया. आकाश की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah