सगाई में देवरानी को कड़ी टक्कर दे रही थीं जेठानी श्लोका मेहता, Photos

गुरुवार 19 जनवरी 2023 को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में घर की सभी महिलाएं काफी खूबसूरत नजर आईं. 

सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की फोटोज और वीडियोज काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. 

अंबानी परिवार की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता इस दौरान काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

श्लोका ने इस दौरान एक्वा सैटिन लोटस घाघरा पहना था जिसमें मल्टीकलर पेस्टर फूल बने थे और सिल्क के धागे से हैंड एंब्रॉयडरी की हुई थी. 

इस घाघरे के बॉर्डर में क्रिस्टल और सीक्वेंस शीट के साथ ही पर्ल और क्रिस्टल का काम किया हुआ था.

श्लोका की इस ड्रेस को फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. 

श्लोका ने सिंपल न्यूड मेकअप किया था और लाइट लिपस्टिक लगाई थी.

इसके साथ उन्होंने गले में डायमंड चोकर और डायमंड का लेयर वाला लंबा नेकलेस पहना था.

माथे पर श्लोका ने डायमंड का मांग टीका पहना था.

इसके साथ ही उन्होंने डायमंड का बाजूबंद और हाथों में डायमंड की चूड़ियां पहनी थी.