NMACC के तीन दिवसीय कार्यक्रम की समाप्ति हो चुकी है. इस दौरान बॉलीवुड समेत विदेशों से भी मशहूर सेलेब्स ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.
तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आए. इस दौरान प्रेग्नेंट श्लोका मेहता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. श्लोका ने इस दौरान जितने भी आउटफिट्स पहने, उनमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
कार्यक्रम के पहले दिन श्लोका मेहता एथनिक लुक में नजर आईं. पहले दिन श्लोका ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी थी.
इसके साथ श्लोका ने पीच कलर का सिल्क का दुपट्टा कैरी किया हुआ था.
एक्सेसरीज की बात करें तो साड़ी के साथ श्लोका ने डायमंड का मांग टीका, इयररिंग्स और हाथों में एक-एक चूड़ी पहनी हुई थी.
अपने इस आउटफिट के साथ श्लोका ने ग्लॉसी लिपस्टिक, आंखों में बोल्ड काजल और खूबसूरत मरून कलर की बिंदी लगाई हुई थी.
कार्यक्रम के दूसरे दिन श्लोका अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
दूसरे दिन श्लोका इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर का शिमरी लहंगा और साथ में हॉल्टर नेक ग्रीन कलर का फ्लोरल टॉप पहना हुआ था.
लुक को कंप्लीट करने के लिए श्लोका ने हेयर एक्सेसरीज, स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना हुआ था.
कार्यक्रम के तीसरे दिन श्लोका मेहता ने बेहद खूबसूरत बेज कलर ऑर्गेंजा ड्रेस पहनी थी. श्लोका की इस ड्रेस को डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था.
श्लोका की इस ऑफ शोल्डर रफल ड्रेस में शिमरी एंब्रॉयडरी की हुई थी.
अपनी इस ड्रेस के साथ श्लोका ने सिल्वर कलर की सैंडल पहनी हुई थी. ड्रेस के साथ श्लोका ने डायमंड के इयररिंग्स और डायमंड रिंग पहनी हुई थी.
ड्रेस के साथ श्लोका ने स्मोकी आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और ब्लश लगाया हुआ था. इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था.