22 Nov 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड सेलेब्स यूं तो एक-दूसरे जैसे आउटफिट्स पहनने से कतराते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि वह सेम-टू-सेम कपड़े पहनकर इवेंट में पहुंच जाते हैं.
Credit: Instagram
इतना ही नहीं ऐसा भी कई बार होता है कि सेलेब्स को एक चीज इतनी पसंद आ जाती है कि उसे कई सितारे खरीद लेते हैं.
Credit: Instagram
एक ऐसा सूट भी है, जिसे बॉलीवुड की 4 बड़ी एक्ट्रेस अलग-अलग दिन पहने नजर आईं. यह सूट 'द लूम' फैशन लेबल का है.
Credit: The Loom
हम जिस सूट की बात कर रहे हैं उसे हाल ही में अनन्या पांडेय पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस इस वाइट फ्लोरल सूट में वोट डालने पहुंची थीं.
Credit: Instagram
अनन्या के इस सूट में एक चंदेरी कुर्ता है. गोल नेकलाइन वाले इस कुर्ते को लाल फूलों की कढ़ाई से सजाया गया है.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने इस कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया, जिसके आखिर में लेस लगी हुई थी. उन्होंने इस सूट के साथ आइवरी लेस ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया.
Credit: Instagram
जहां अनन्या ने इसे वोटिंग डे के लिए चुना, वहीं जाह्नवी कपूर इसे एक इंटरव्यू के दौरान पहने दिखी थीं.
Credit: Instagram
आलिया की बात करें तो राहा की मम्मी ने इस सूट को पहन अपनी एयरपोर्ट एपीयरेंस को खूबसूरत बनाया था.
Credit: Instagram
अनन्या, जाह्नवी और आलिया के अलावा मलाइका अरोड़ा भी यह कुर्ता सेट पहने दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने कैजुअल आउटिंग में कुर्ता सेट पहना था.
Credit: Instagram
अब सवाल उठता है कि सब एक्ट्रेस की पसंद बना हुई यह कुर्ता सेट आखिर कितने रुपये का है.
Credit: The Loom
कुर्ता और पैंट सेट की कीमत 5,399 रुपये है, वहीं दुपट्टा आपको 1,950 रुपये में अलग से खरीदना होगा. ऐसे में इस पूरे सूट की कीमत 7,349 रुपये हो गई है.
Credit: The Loom