नन्ही राहा ने सस्ती ड्रेस पहन एयरपोर्ट पर दिखाया स्टाइल, मम्मी आलिया को भी छोड़ा पीछे

03 Feb 2025

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही राजकुमारी राहा कपूर बॉलीवुड में अभी से बहुत फेमस हो चुकी है.

Credit: Yogen Shah

महज दो साल की राहा पैपराजी से लेकर स्टार्स तक की फेवरेट हैं. पैप्स उसकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. 

Credit: Yogen Shah

राहा अपनी क्यूट हरकतों के साथ ही अपने फैशन के चलते भी अभी से सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: Instagram/@aliabhatt

वह तरह-तरह की ड्रेसेज पहने नजर आती हैं. महंगे-महंगे कपड़े पहन सबका दिल जीतने वाली राहा इस बार बेहद सस्ती ड्रेस पहने स्पॉट हुईं.

Credit: Yogen Shah

अपने पापा रणबीर की गोद में एयरपोर्ट पर अपनी हरकतों से सबका दिल जीतने वाली राहा की ड्रेस ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया.

Credit: Yogen Shah

राहा ने Choupette India ब्रांड की ग्रे निटेड ड्रेस पहनी हुई थी. इस नी लेंथ ड्रेस में ऊपर की तरफ ग्रे कलर की लॉन्ग टी-शर्ट थी, जिसमें नीचे की ओर चेक फैब्रिक अटैच कर इसे ड्रेस बनाया गया था.

Credit: Website

ब्लू और ब्लैक कलर के चेक वाला यह फैब्रिक ऊपर की हॉफ स्लीव्स ग्रे टी शर्ट को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. 

Credit: Yogen Shah

राहा की ड्रेस पर पिंक कलर की ड्रेस पहने एक लड़की भी बनी थी, जो इसमें खूबसूरती जोड़ रही थी. इस ड्रेस की कीमत 3,100 रुपये है.

Credit: Website

वहीं आलिया की बात करें तो वह एयरपोर्ट पर rozapret ब्रांड का रोज नोएर फिरन कुर्ता सेट पहने दिखीं. 

Credit: Yogen Shah

इस लूज फिट आइवरी कुर्ते पर रेड और पिंक कलर से गुलाब के फूलों का डिजाइन बना था. वी-नेकलाइन वाले कुर्ते  के साइड और स्लीव्स पर जहां ज्यादा डिजाइन था, वहीं बाकी पूरे कुर्ते पर छोटे-छोटे फूल बने थे.

Credit: Website

आलिया ने इसे मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस के इस कुर्ता की कीमत 8,800 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Website

एयरपोर्ट पर वह नो मेकअप लुक में दिखीं और जूलरी के नाम पर उन्होंने छोटी-छोटी झुमकी पहनी थी.

Credit: Yogen Shah

आलिया को Gucci ब्राउन सनग्लासेज भी लगाए देखा गया. इनकी कीमत 20,000-25,000 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Yogen Shah