27 Dec 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट हर साल क्रिसमस धूम-धाम से अपनी फैमिली के साथ मनाती हैं.
Credit: Yogen Shah
इस बार भी आलिया ने क्रिसमस अपने पति रणबीर, बेटी राहा, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ सेलिब्रेट किया.
Credit: Yogen Shah
जहां पहले वह रणबीर और राहा के साथ पैप्स को पोज देती दिखीं, वहीं बाद में उन्होंने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की.
Credit: Yogen Shah
आलिया को इस दौरान दो लुक्स में स्पॉट किया गया. पहली बार वह समर सम वेयर शॉप ब्रांड की रेड स्ट्रैपी एंकल लेंथ ड्रेस में दिखाई दीं.
Credit: Instagram/@aliabhatt
उनकी ड्रेस यूं तो सिंपल थी, लेकिन उसके बैक में कट आउट डिजाइन दिया गया था. यह डिजाइन इसे बोल्ड लुक दे रहा था.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने अपने बालों में रेड रिबन बो लगाकर इस लुक को कंप्लीट किया. आलिया की इस ड्रेस की कीमत मात्र 6,590 रुपये है.
Credit: Instagram/@aliabhatt
इस दौरान वाइट नेट फ्रॉक में नजर आई राहा ने सारी लाइमलाइट लूट ली. पापा रणबीर की गोद में जैसे ही राहा पैप्स के सामने आई वैसे ही उसने उन्हें हाय कहकर मेरी क्रिसमस विश किया.
Credit: Yogen Shah
वहीं आलिया के दूसरे लुक की बात करें तो एक्ट्रेस david koma london ब्रांड की क्रिस्टल फैदर वन शोल्डर मिडी ड्रेस पहने दिखीं.
Credit: Instagram/@aliabhatt
फैमिली सेलिब्रेशन के लिए आलिया ने वाइट ड्रेस चुनी, जिसके एक शोल्डर पर सिल्वर क्रिस्टल्स से बना पंख (फेदर) लगा था. ये फेदर उनकी पूरी ड्रेस को हाइलाइट करने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@aliabhatt
आलिया भट्ट की वाइट फेदर ड्रेस की कीमत 1,41,100 रुपये बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने पर्ल ड्रॉप इयरिंग्स और क्रिसमस ट्री वाले हेयरबैंड के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
आलिया के फोटो डंप में वह रणबीर और राहा को हग करती नजर आ रही हैं. रणबीर जहां कैमरे की ओर देख रहे हैं, वहीं राहा ने अपने पापा को हग किया हुआ है.
Credit: Instagram/@aliabhatt
फैमिली सेलिब्रेशन के लिए रहा को रेड कलर के क्रिसमस स्वेटर में स्पॉट किया गया. राहा के स्वेटर पर वाइट और ब्राउन कलर का प्रिंट था.
Credit: Instagram/@aliabhatt