27 FEB 2025
By: Aajtak.in
आलिया भट्ट के स्टाइल के साथ-साथ उनके एक्सपेंसिव बैग भी कुछ कम चर्चा में नहीं रहते हैं.
Credit: yogenshah_s
कुछ समय पहले आलिया अपने पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं.
Credit: yogenshah_s
एयरपोर्ट लुक के लिए आलिया ने बेज कलर का आरामदायक लेकिन ट्रेंडी आउटफिट चुना, जिसमें जैकेट और हाई वेस्ट ट्रैक पैंट थी.
Credit: yogenshah_s
एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश लुक को वाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया, जो उनके वाइट कैमिसोल टॉप से पूरी तरह मैच कर रहा था.
Credit: yogenshah_s
आलिया ने अपने इस नो-मेकअप लुक को छोटे-छोटे गोलडन हूप्स और सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया.
Credit: yogenshah_s
एक्ट्रेस ने अपने इस सिंपल लुक को इटली मेड ऑफ-वाइट GUCCI X ADIDAS मिनी डफल बैग के साथ स्टाइल किया.
Credit: yogenshah_s
यह बैग जितना स्टाइलिश है, उससे कहीं ज्यादा कीमती है. इसकी कीमत लगभग 2,33,900 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Yogenshah
आलिया के साथ ही एयरपोर्ट पर उनके पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर और सास नीतू कपूर भी स्पॉट की गईं.
Credit: yogenshah_s
नन्ही राहा और रणबीर कपूर का स्टाइल भी चर्चा में है. रणबीर ने 'R&K' वाली जैकेट पहनी थी, जिसका कनेक्शन उनके बेटी, पिता और दादा से था.
Credit: yogenshah_s