आलिया भट्ट हमेशा से फैशन आइकॉन के रूप में जानी जाती रही हैं.
आलिया फैशनिस्टा हैं और हमेशा काफी महंगे कपड़े और एसेसरीज में नजर आती हैं.
आलिया को हाल ही में फैशन इवेंट के लिए सियोल जाते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
आलिया का इस दौरान डेनिम-ऑन-डेनिम लुक था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आलिया ने एक लंबा डेनिम ट्रेंच कोट पहना था जिसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड जींस पहनी थी.
डेनिम कोट और जींस के साथ आलिया ने शीयर लेस वाली शर्ट पहनी थी जिसने लुक को कंपलीट किया था.
एयरपोर्ट लुक के लिए आलिया ने अपने साथ गुच्ची स्लाइडर (चप्पल) और एक ब्राउन रंग का खूबसूरत सा बैग कैरी किया था.
आपको बता दें कि आलिया ने सिर से पैर तक गुच्ची आउटफिट और एसेसरज ही पहनी थीं जिसकी कीमत आपको होश उड़ा सकती हैं.
ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, आलिया के लंबे ट्रैंच कोट की कीमत 6900 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 5.68 लाख रुपये है.
वहीं आलिया ने जो गुच्ची बैम्बू 1947 मीडियम टॉप हैंडल ब्राउन बैग कैरी किया है, उसकी कीमत 5300 डॉलर यानी 4.36 लाख रुपये है. Maruti Alto 800 और Maruti S-Presso जैसी कारों की एक्स शोरूम कीमत भी बैग की कीमत से कम है.
ओरी ने जो शर्ट पहनी थी वह एडिडास ओरिजनल्स की एडिकोलर पार्ली शर्ट थी जिसकी कीमत 5999 रुपये है.
ओरी ने जो शॉर्ट्स पहना था वह भी एडिडास ओरिजनल्स का एडिकोलर पार्ली शॉर्ट था जिसकी कीमत भी 5999 रुपये है.